अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      सिलाव में देखिए रंगदारों का खौफ, बाजार बंद, लेकिन गोलीबारी की शिकायत करने की हिम्मत नहीं

      सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव नगर के एक व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने पर गोली मारने की घटना के बाद भुई रोड बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। वहीं अपराधियों द्वारा व्यापारी को गोली मारे जाने से सिलाव के व्यवसायियों मे काफी दहशत देखा जा रहा हैं।

      व्यवसायियों में अपराधियों का कितना खौफ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी थाने में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करा रहे हैं।

      वहीं आक्रोशित व्यवसायियों ने एक बैठक कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। वहीं पुलिस व्यवसायियों को अपराधियों के खिलाफ आवेदन देने की बात कही है। उसके बाद रंगदारी मांगने वाला अपराधी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। लेकिन व्यवसायी अपराधी के भय से आवेदन नहीं दे रहे हैं। सिर्फ विरोध जताकर दुकानें बंद कर रहे हैं।

      बताया जाता है कि गुरुवार को सिलाव थाना के भुई रोड स्थित एक गोला दुकान व्यापारी से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर एक राउंड गोली चलाकर दहशत फैला कर अपराधी भाग निकले थे। इस घटना के विरोध में सिलाव में दुकानें बंद रहीं।

      बिच्छाकोल निवासी दुकान मालिक धनंजय कुमार के अनुसार गुरुवार को गोला दुकान के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिस्तौल दिखाते हुए पार किया और वहीं अपराधी शाम में भी दुकान पर आकर एक चिट्ठी दी। जिसमें तीन लाख रूपये की रंगदारी की मांग की और जाते-जाते पिस्तौल से दहशत फैलाने को लेकर एक राउंड गोली चलाई

      दुकानदार ने इसकी सूचना सिलाव थाने को दी। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की और थाने में आवेदन देने की बात कही। लेकिन वह अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। फिलहाल सिलाव के व्यवसायियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

      BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

      देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

      गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल