नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी जिला पदाधिकारियों से सक्षमता पास शिक्षकों का विद्यालय मे पोस्टिंग के लिए 25 जून तक रिक्ति सूची विवरण की मांग है।
बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में लिखा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 ( प्रथम) का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है।
बकौल निदेशक, अब चरणबद्ध तरीके से उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराकर विद्यालयों में पदस्थापन किया जाना है। उक्त के लिए वर्ग 1 से 5 (प्राथमिक), 6 से 8 (मध्य), 9 से 10 (माध्यमिक) एवं 11 से 12 ( उच्च माध्यमिक ) के लिए विद्यालयवार, विषयवार स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों की संख्या तथा वर्ग समूहवार नामांकित विद्यार्थियों की संख्या की आवश्यकता है।
निदेशक निर्देश दिया जाता है कि अपने जिले में अवस्थित सभी सरकारी (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) विद्यालयों के लिए विद्यालयवार, विषयवार एवं वर्ग समूह अनुसार स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों तथा वर्ग समूहवार नामांकित विद्यार्थियों की संख्या निम्नांकित विहित प्रपत्र में दिनांक 25 जून 2024 तक अधोहस्ताक्षरी के ई-मेल आईडी- directorse.edu@gmil.com पर अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
Chhotu