हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत बाजार में थाना मोड़ के पास एक होटल समेत 10 दुकानों में भयंकर आग लग गई। जिससे करीब तीस लाख का सामान जलकर राख हो गए। इस आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि संतोष केवट के होटल में उसके स्टाफ के द्वारा चाय बनाई जा रही थी और अचानक आग भभक उठा, जिससे बगल में रखे कार्टून में आग पकड़ लिया और उससे पूरे होटल में आग लग गई। फिर देखते ही देखते आग बगल के अन्य दुकानों में भी फैल गई। प्रायः बढ़ई की फर्नीचर दुकान थे, जहां लकड़ी का फर्नीचर बनता था। उसके चलते आग तेजी से फैल गई।
इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं जिला प्रशासन को भी दी गई। बावजूद करीब दो घंटे बाद दमकल पहुंचा। स्थानीय थाना पुलिस भी नजदीक होने के बाबजूद करीब घंटा भर बाद घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक लोग आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। फि दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
बताते दें कि पूर्व में भी हरनौत बाजार में एक सवारी बस में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। तब भी स्थानीय लोगों ने दमकल उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी, लेकिन आज तक उसकी पूर्ति नहीं हो सकी है।
वर्तमान घटना को देखते हुए भी स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बड़े स्तर का दमकल हरनौत अंचल को उपलब्ध कारने की मांग की है। ताकि विषम परिस्थिति में उसका प्रयोग हो सके।
घटनास्थल पर मौजूद सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि 12 हजार लीटर के 4 गाड़ियां, 45 सौ लीटर के पांच गाड़ियां एवं 400 लीटर के चार गाड़ियां मंगवाई गई थी। ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
अगलगी की शिकार लोगों में मुकेश कुमार विश्वकर्मा (साढ़े तीन लाख) अरविंद शर्मा (पांच लाख), नरेश शर्मा (छह लाख), अनुज कुमार शर्मा (पांच लाख), प्रकाश प्रसाद (75 हजार), सुजीत कुमार कबाड़ी दुकान (एक लाख), विपिन सिंह (कड़ी दुकान तीन लाख), संतोष जलेबी दुकान (दो लाख), संतोष केवट (होटल 6 लाख), बीरु प्रसाद (जेनरल स्टोर तीन लाख) शामिल हैं। इस अगलगी में कुल मिलाकर करीब 31 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण
चौथा दिन भी बंद है पूरा बाजार, जानें CM नीतीश के हरनौत का हाल
टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़ कर भेजा जेल