हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा और पटना जिला सीमा पर अवस्थित खरजमा एवं बासबिगहा गांव के बीच खंधे में बिजली करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत की मौत हो गयी।
इस हादसा की सूचना मिलते ही नालंदा जिला की चिकसौरा थाना पुलिस एवं पटना जिला की धनरूआ थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। किशोर की पहचान घनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छाती गांव निवासी रंजीत पासवान के 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार मृतक किशोर अपने पिता के साथ खेत में काम करने के लिए घर से निकाला था। देर शाम घर वापस नहीं लौटा तो रात में उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। वहीं अगली सुबह उसका शव खंधा से बरामद किया गया।
बता दें कि दोनों थाना की पुलिस के बीच घटनास्थल को लेकर सीमा विवाद देखने को मिला। उसके बाद जांच पड़ताल किए जाने के बाद पता चला कि घटनास्थल धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है। तत्पश्चात धनरूआ पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना सदर अस्पताल भेज दिया।
खुले में शौच गई महिला की करंट लगने से मौत
वहीं नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिलपुर गांव में अहले सुबह करंट के लगने से एक महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान मंदिलपुर गांव निवासी रोहित पासवान की 25 वर्षीया पत्नी सुमिका देवी के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार सुमिका देवी शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। जहां पूर्व से गिरे 440 विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई।
आसपास के लोगों की जब नजर पड़ी तो उसे तत्काल करंट तार से मुक्त कराते हुए रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं सुचना पाकर मौके पर घटनास्थल पर पहुंची रहुई थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा