बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के शिक्षक भर्ती परीक्षा BPSC TRE-2 के पेपर लीक होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दायर चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि TRE-3 की तरह ही TRE-2 का प्रश्न पत्र भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था।
TRE-2 की परीक्षा 7 से 15 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 1.22 लाख उम्मीदवार सफल हुए थे। हालांकि अब जांच में सामने आया है कि परीक्षा माफियाओं ने पेपर लीक कर इसमें भी धांधली की थी।
TRE-3 के पेपर लीक मामले की जांच में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट के अनुसार माफियाओं ने TRE-2 का पेपर भी उसी तरह लीक किया था जैसे TRE-3 में किया गया था। पेपर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था और इसके बाद माफियाओं ने इसका इस्तेमाल परीक्षा को प्रभावित करने के लिए किया।
चार्जशीट में जेनिथ लॉजिस्टिक के कर्मचारी राहुल और एक संदिग्ध व्यक्ति “पिकअप चोर चौधरी” का भी जिक्र है। राहुल के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से एक मोबाइल नंबर मिला, जो ‘पिकअप चोर चौधरी’ के नाम से सेव था। यह नंबर रामनिवास चौधरी का था। जो अगमकुआं का निवासी है। उनसे पूछताछ के दौरान TRE-2 के पेपर लीक की पुष्टि हुई।
इस नए खुलासे ने TRE-2 और TRE-3 परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और संबंधित एजेंसियों पर अब दबाव बढ़ गया है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाएं।
बिहार की परीक्षाओं में इस तरह की धांधली से अभ्यर्थियों के भविष्य पर गहरा असर पड़ रहा है, और ऐसे में जनता भी न्याय की उम्मीद कर रही है।
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- बच्चों की पढ़ाई को कविता और खेल से जोड़ेगी सरकार