बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अब बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के सरकारी स्कूल भी साफ सुथरी एवं स्वच्छ दिखेंगे और हर तीन साल पर स्कूलों की रंगा पुताई भी की जाएगी। हाई स्कूलों की पुताई ग्रे कलर से तो वहीं सभी प्राईमरी एवं मिडिल स्कूलों की गुलाबी कलर से पुताई की जाएगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों की रंगाई पुताई और मरम्मत का कार्य जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा प्राथमिकता निर्धारित कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार व वित्तीय अधि सीमा के अनुकूल अधिकृत एजेंसी द्वारा कराया जायगा। स्कूलों की रंगाई पुताई का कार्य प्रत्येक तीन वर्ष पर नियमित रूप से होगा।
स्कूल भवन की रंगाई पुताई को लेकर प्रारंभिक स्कूलों में वर्ग एक से आठ तक के स्कूल के बाहरी भाग को गुलाबी कलर, बॉर्डर में मेरून कलर और भवन के अंदर व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसी प्रकार हाई स्कूल के बाहरी भाग में ग्रे कलर के बॉर्डर में नीला कलर और भवन के अंदर व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया जायेगा। सरकारी स्कूलों में आवश्यकता अनुरूप भौतिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जायेगा।
सभी स्कूलों में भौतिक सुविधाओं को दुरुस्त किया जायेगा। शौचालय की मरम्मत, शुद्ध पेयजल की सुविधा, रसोई घर का निर्माण, विद्युतीकरण, बेंच डेस्क की सुविधा, कार्यालय व प्रयोगशाला की उपयोग की सामग्री के साथ-साथ स्कूल भवन की चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा स्कूलों का सर्वेक्षण कराया गया है।
सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों एवं गणना के आधार पर प्राथमिकता निर्धारित करते हुए प्रथम चरण में आवश्यक अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण, शौचालय का निर्माण, शुद्ध पेयजल की सुविधा इस वित्तीय वर्ष में स्कूलों में उपलब्ध कराई जायेगी।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?