अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      पुलिसिया सांठगांठ से चरम पर काला कारोबार, दीपनगर ईलाके में फिर 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

      पूरे नालंदा जिले में शराब कारोबार चरम पर है। यहां से आस-पास के जिलों में भी भारी मात्रा में शराब की सप्लाई की जाती है। शायद ही कोई ऐसा थाना हो, जहां की कतिपय पुलिस तंत्र इस गोरखधंधे में शामिल न हो। इस मामले में दीपनगर थाना अधिक कुख्यात होता जा रहा है

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। ताजा खबर है कि उत्पाद विभाग ने शराब कारोबार के लिए सबसे कुख्यात थाना क्षेत्र दीपनगर के कंचनपुर गांव के बगीचे से भारी मात्रा में अंग्रजी शराब वरामद की है। यहां  माफियाओं द्वारा एक ट्रक से शराब के कार्टून उतारकर पिकअप वैन से खुले बाजार में खपाने की तैयारी चल रही थी।

      Black business at the peak due to police connivance 20 lakh English liquor recovered again in Deepnagar 1इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी कर 205 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। वैसे तो इस शराब की बाजार में मूल कीमत 10 लाख रुपए है, लेकिन बिहार में शराबबंदी होने के बाद यही शराब की कीमत दो गुना यानी 20 लाख बेची जाती।

      Black business at the peak due to police connivance 20 lakh English liquor recovered again in Deepnagar 3उत्पाद विभाग निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनपुर गांव में शराब माफिया शराब खेपने की तैयारी कर रहे हैं। उसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर बगीचे में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के बोतल-कार्टून बरामद किया गए।Black business at the peak due to police connivance 20 lakh English liquor recovered again in Deepnagar 5

      उन्होंने बताया कि इस धंधे में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं शराब के अवैध कारोबार में शामिल एक ट्रक और एक पिकअप वैन को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

      इस छापेमारी दल में रजत कुमार चौधरी, विश्वजीत कुमार सिंह, महिला कॉन्स्टेबल सविता कुमारी नेहा कुमारी आदि जवान-रक्षक शामिल थे।Black business at the peak due to police connivance 20 lakh English liquor recovered again in Deepnagar 4

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!