अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      सफाईकर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, लगाए सरकार विरोधी नारे, हड़ताल शुरु

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर नगर पंचायत की ओर से नगर की साफ-सफाई के कार्य मे लगे सफाईकर्मीगण आज अपनी माँगो को लेकर मशाल जुलूस निकाला।

      Cleaners took out a masala procession raised anti government slogans started the strike 3इस दौरान सफाईकर्मियों ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि उन लोगों की मांगे पूरी नहीं होने तक काम काज ठप कर हड़ताल पर रहेंगे।

      कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ ने बताया कि सफाईकर्मी सरकारीकरण करने के साथ सप्तम वेतन लागू करने आदि की मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकालकर हड़ताल पर चले गए हैं।

      पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने संजय साहु

      Cleaners took out a masala procession raised anti government slogans started the strike 2इसलामपुर थाना के अतासराय गांव में राम लक्ष्मण जानकी पूजा प्रबंध समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसमति से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहु को पूजा प्रबंध समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है।

      इस दौरान अधयक्ष ने कहा कि कर्तव्य और निष्ठापूर्वक के साथ कार्य करेंगे।

      उनके मनोयन पर राजेश गुप्ता, विजय ठठेरी, दिनेश चौधरी, गोपाल केसरी, व्रह्म सिंह, भुषण पंडित, अरविंद ठठेरी, योगेंद्र साव, रंजीत चौधरी, भुषण पंडित आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूलमाला पहनाकर अध्यक्ष को बधाई दी।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!