इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर नगर पंचायत की ओर से नगर की साफ-सफाई के कार्य मे लगे सफाईकर्मीगण आज अपनी माँगो को लेकर मशाल जुलूस निकाला।
इस दौरान सफाईकर्मियों ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि उन लोगों की मांगे पूरी नहीं होने तक काम काज ठप कर हड़ताल पर रहेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ ने बताया कि सफाईकर्मी सरकारीकरण करने के साथ सप्तम वेतन लागू करने आदि की मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकालकर हड़ताल पर चले गए हैं।
पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने संजय साहु
इसलामपुर थाना के अतासराय गांव में राम लक्ष्मण जानकी पूजा प्रबंध समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसमति से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहु को पूजा प्रबंध समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
इस दौरान अधयक्ष ने कहा कि कर्तव्य और निष्ठापूर्वक के साथ कार्य करेंगे।
उनके मनोयन पर राजेश गुप्ता, विजय ठठेरी, दिनेश चौधरी, गोपाल केसरी, व्रह्म सिंह, भुषण पंडित, अरविंद ठठेरी, योगेंद्र साव, रंजीत चौधरी, भुषण पंडित आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूलमाला पहनाकर अध्यक्ष को बधाई दी।
-
देर रात वृद्ध माँ की चपड़ा से काटकर हत्या के बाद पुत्र घर से बाले-बच्चे फरार
-
मुजफ्फरनगर में विशाल किसान महापंचायत आज, नालंदा से भी पहुंचे हजारों किसान
-
मंत्री-अफसर की हिदायत के बाबजूद शिक्षण संस्थान वसूल रहे मनमाना शुल्क, विभाग बना अंधा
-
…और मियां बिगहा गाँव में मचा हड़कंप,जब पहुंची आर्थिक अपराध ईकाई की टीम,जानें पूरा मामला
-
होटल संचालक को मैसेज भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी माँगने वाले दो आरोपी धराए