बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। Even God is unsafe in Nalanda: इन दिनों समूचे नालंदा जिले में आम आदमी की तो छोड़िए, यहां भगवान का भी घर सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें चोर मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति से गहने की चोरी करते साफ दिख रहा है।
खबरों के मुताबिक यह वायरल वीडियो हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित श्री दुर्गा आराधना मंदिर की है। जिसमें एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर दुर्गा माता की जेवर पर हाथ साफ कर रहा है।
बताया जाता है कि विगत 19 जून,2024 को श्री दुर्गा आराधना मंदिर में चोरी हुई थी। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया। स्थानीय पुलिस को इस चोरी की सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद मंदिर में चोरी की वीडियो को वायरल कर दिया गया। हरनौत थाना पुलिस ने इस मामले की जानकारी होने से साफ इंकार किया है।
नीचे देखिए श्री दुर्गा आराधना मंदिर में चोरी की वायरल वीडियो….
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल के तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर होगी कार्रवाई
- Corruption in Nitish government: निर्माण के 2 माह बाद ही सड़क और पुल में आयीं दरारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- National Highway in Bihar: इस साल तैयार हो जाएगा गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा बिहारशरीफ फोरलेन
- Rajgir-Koderma railway line: मार्च से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, पर्यटकों के लिए रोमांचकारी होगी यात्रा
- ACS सिद्धार्थ के आदेश से बड़ी कार्रवाई, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद