अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      मातम में बदली खुशियाँ: भतीजी की शादी में करंट लगने से चाचा की मौत

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग गांव में शनिवार दोपहर को एक घर में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई।

      शादी समारोह के दौरान शनिवार को परिवार के लोग बारात आने की तैयारी कर रहे थे कि उनके घर से अर्थी निकल गई। अपनी भतीजी की शादी देखने के बजाय चाचा को मौत के मुंह में जाना पड़ गया।

      सतनाग गांव के सिंकदर रविदास के घर उनकी भतीजी की शादी थी।सभी शादी की खुशियों में शामिल थे। इसी बीच चाचा सिंकदर रविदास बारात आने वाले पंडाल की देखरेख कर रहा था। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया।

      लेकिन घर में शादी में शामिल लोगों की इसकी भनक काफी देर बाद लगी कि सिंकदर रविदास करंट की चपेट में आकर बेसुध पड़ा है। लोग उसे उठाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

      शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। मंगल गीतों के बीच घर में अचानक करूण रूदंन से पड़ोसियों को आश्चर्य हुआ, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही वे भी सकते में आ गए।

      परिजनों ने मृतक सिंकदर रविदास को स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

      घटना की सूचना मिलते ही तुलसीगढ़ के पूर्व मुखिया कुमार चंद्र भूषण अस्पताल पहुंचे,घटना की जानकारी ली और दुख प्रकट किया।

      साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजवाया और मृतक के परिजन को अपने स्तर से आर्थिक मदद की। उन्होंने परिजन को मुआवजा दिलाने का भी हरसंभव आश्वासन दिया।

      कुआं से मिला जमीन कारोबारी पूर्व एसपीओ का शव, शराब माफिया द्वारा हत्या की आशंका

      हिलसा, चंडी, रहुई, बिहार, बिंद, पावापुरी थानेदार समेत 84 पुलिसकर्मी हुए इधर-उधर

      ताड़ी को निगल गई सरकारी नियमावली, नीरा केंद्र बनी शोभा की वस्तु

       राजगीरः पुलिस ने किराए के मकान से 11 साइबर ठगों को 2.62 लाख रुपए के साथ दबोचा

      इस पीड़िता की शिकायत पर नगरनौसा और चंडी थाना पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!