अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      Inspire Award Standard Scheme: ट्रेनिंग में भाग नहीं लेने वाले 27 एचएम पर गिरी गाज

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। विगत दिनों नालंदा जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना (Inspire Award Standard Scheme) के तहत जिले के मिडिल तथा हाई स्कूलों के मैथ व साइंस के टीचरों को ट्रेनिंग दिया गया। ट्रेनिंग में जिले के 27 स्कूलों के हेडमास्टर अथवा मैथ और साइंस के टीचर शामिल नहीं हुए थे। नालंदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) कविता कुमारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन सभी टीचरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

      उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के प्रत्येक मिडिल तथा हाई स्कूलों के पांच पांच मेधावी बच्चों के प्रोजेक्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाना था, लेकिन काफी कम संख्या में स्कूलों के द्वारा प्रोजेक्ट अपलोड किये गये हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के मिडिल तथा हाई स्कूलों के गणित व विज्ञान टीचरों को कार्यशाला का आयोजन कर ट्रेनिंग दिया गया, ताकि ट्रेनिंग प्राप्त टीचर अपने अपने स्कूलों में जाकर बच्चों की मदद कर सके, लेकिन जिले के 27 स्कूलों के टीचरों ने किसी भी तिथि को ट्रेनिंग में भाग नहीं लिया।

      उन्होंने कहा कि इसे टीचरों की स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानते हुए इन सभी 27 स्कूलों के हेडमास्टरों सहित गणित एवं विज्ञान के टीचरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इन टीचरों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा।

      इन स्कूलों के टीचरों से हुआ स्पष्टीकरण: अस्थावां प्रखंड के हाई स्कूल नोआवां उगामा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओन्दा, एकंगरसराय प्रखंड के एसएस एकेडमी आरएचएस नवगढ़, तथा हाई स्कूल तेल्हाडा, इस्लामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेशवक, हाई स्कूल बकौर, हाई स्कूल खरजमा-फरीदपुर, एमके गर्ल्स हाई स्कूल कोरावां तथा हाई स्कूल खुदागंज, नगरनौसा प्रखंड के नेहू हाई स्कूल प्रसाद बिगहा, हाई स्कूल चिश्तिपुर, हाई स्कूल बलधा, एमवीपीएचएस लोदीपुर- उस्मानपुर, हाई स्कूल नगरनौसा, नूरसराय प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल कुंदी, मिडिल स्कूल ममूराबाद, उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरसराय, रहुई प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय इमामगंज, मिडिल स्कूल मोरा तालब, वीरचंद पटेल हाई स्कूल पेशौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय उतरनावा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सोसंदी, राजगीर प्रखंड के एके हाई स्कूल अंडवस, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनौसा, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलखी तथा हाई स्कूल बेलदार बिगहा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव