हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुमंडल सभागार हिलसा में नल जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित पीएचईडी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस समीक्षा के क्रम में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न होने दें, तीन दिनों से अधिक नल जल योजना प्रभावित रहने पर संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल के सभी योजनाओं के वाटर सोर्स का अभियान चलाकर जांच सुनिश्चित करें।
कार्यपालक अभियंता बिजली को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के कारण नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषि पटवन हेतु बिजली निर्वाध रूप से संचालित रखें। ट्रांसफार्मर बदलने, लो वोल्टेज के शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण कृषि फीडर अंतर्गत बांस हटाकर पोल बदलने, ट्रांसफार्मर, बिजली कनेक्शन से पूरा एरिया अच्छादित करना सुनिश्चित करें, ताकि कृषि कार्य सुचारू रूप से हो सके।
उन्होंने कहा संबंधित एमओआइसी को निर्देश देते हुए कि आशा अपने क्षेत्र में भ्रमशील रहकर डायरिया जैसे खतरनाक बीमारी की खबर की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत उपलब्ध कराएंगी, ताकि समय रहते प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके। वहीं कैंप लगाकर घर-घर सर्वे कर प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, सहायक समाहर्ता, बिजली एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता , एमओआईसी आदि उपस्थित थे।
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा