इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार में ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ एक होम्योपैथ की दुकान में छापेमारी किया। जिसके कारण बाजार में हडकम्प मच गया। कई लोग अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये।
नालंदा ड्रग इंसपेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इस दुकान के वारे में गुप्त सुचना मिला था कि विभिन्न प्रकार की दवाओं का क्रय विक्रय करते है। अल्ट्रासाउंड करते है। अंग्रेजी दवा को मिक्स किया जाता है।
उसी सूचना आलोक में तथाकथित डा.कुमार रंजन के दुकान पर छापेमारी किया गया। इस दौरान दुकान समेत बना कमरो की तलाशी बारीकी से किया गया और जांच पड़ताल के क्रम में किसी प्रकार का अपतिजनक समान नही मिला।
उन्होने बताया कि बिना लाइसेंस की दुकान या बिना लाइसेंस की चिकित्सा कर गड़बड़ी करने वाले यदि पकडे जायेगे तो वैसे लोगो के खिलाफ कारवाई किया जायेगा।
छापेमारी टीम मे पटना औषधि मुख्य निरीक्षक इंद्रकांत कुमार, नालंदा औषधी निरीझक राजेश कुमार, इसलामपुर चिकित्सा प्रभारी डा. वालमिकी प्रसाद सिंहा, डा. सुनील चंद्र राय, दारोगा जलंधर मंडल एवं महिला-पुलिस बल शामिल थे।
पहाड़पुर आंगनबाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन दिवस मनाया
खाना बनाने के दौरान आग लगने से महिला की मौत, बचाने में पति-सास भी झुलसे
नगरनौसा में चोरों का तांडव जारी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति उड़ाए
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क को आर्थिक संकट से उबारने की अपील, जनपक्षधर पत्रकारिता को मजबूत करें
राज्यपाल ने संत जोसफ स्कूल खुदागंज के निदेशक को किया सम्मानित