हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार विधान सभा में इस्लामपुर से राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने शिक्षक फर्जीवाड़ा के एक बड़ा सनसनीखेज सवाल पूछा है। यह सवाल इतना हैरतअंगेज है कि इससे पूरे शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे जबाव भेजें। कई विभागीय लोगों पर एक बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
हालांकि इधर नालंदा जिले में बिना नौकरी 13 लोगों द्वारा परीक्षा और चुनाव ड्यूटी कराने के मामले में बिहार विधानसभा को जिला शिक्षा विभाग जवाब सौंपने की तैयारी में जुटी थी कि इस दौरान 12 नए फर्जी शिक्षकों के नामों का भंडाफोड़ हो गया। ई-शिक्षाकोश पोर्टल एप्प में अंकित और स्कूलों में तैनाती के आधार पर चार स्कूलों के हेडमास्टर (एचएम) ने इसका खुलासा किया है।
हेडमास्टर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सह इस्लामपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरि को आवेदन देकर कहा है कि ई-शिक्षाकोश में फर्जी शिक्षकों के नाम अंकित हैं। इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। रानीपुर एवं गवसपुर में 2-2, तेतरिया एवं मोजफरा में 4-4 शिक्षकों के फर्जी नाम अंकित होने के मामले सामने आए हैं।
हेडमास्टरों के आवेदन के अनुसार फर्जी शिक्षकों में मध्य विद्यालय रानीपुर में सुरेश कुमार सिन्हा एंव सूर्यकांत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोजफरा में आरती कुमारी, जुली ज्योति सिन्हा, सारिका कुमारी, विनय कुमार, मध्य विद्यालय तेतरिया में अनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, वीणा कुमारी व विनिता कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवसपुर में रजनी कुमारी एवं सुनीता सिन्हा के नाम शामिल है। हेडमास्टरों ने 3 जुलाई 2024 को दी है।
वहीं इस्लामपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरि के अनुसार उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। सेवानिवृत्त अथवा तबादला हुए शिक्षकों के नाम भूलवश अंकित रह गये होंगे। ऐसे में सहज ही समझा जा सकता है कि कार्यालय में आने वाले पत्र 18 दिन बाद भी बीईओ की जानकारी से अछूता रहता है। जबकि ये पत्र स्कूल के जिम्मेवार पदों पर काम करने वाले एचएम द्वारा लिखा गया है। जबकि यह मामला काफी गंभीर है।
मध्य विद्यालय रानीपुर के हेडमास्टर ने कहा है- ‘स्कूल में 10 ही शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि, 12 शिक्षकों के नाम ई- शिक्षाकोश पोर्टल पर अंकित हैं। इनमें दो शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित नहीं हैं यानि फर्जी हैं। इसी तरह, गवसपुर में तैनात पांच की जगह सात के नाम अंकित हैं।
वहीं दूसरी ओर तेतरिया में छह की जगह 10, मोजफरा में 7 की जगह 11 के नाम पोर्टल पर अंकित जाएगा। हैं। हालांकि, इचहोस के एचएम ने भी राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आवेदन देकर दो नाम गलत चढ़े होने की सूचना दी है। लेकिन, उनमें से एक महेश प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि दूसरे आशीष कुमार का तबादला मध्य विद्यालय परशुराय हो गया है। साथ ही जिन लोगों के नाम बतौर फर्जी पहले भी उजागर हुए थे, उनके नाम इनमें शामिल हो सकते हैं।
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा
- नालंदा DM ने सामान्य शाखा के लिपिक को किया सस्पेंड, ली रिश्वत, जानें मामला