इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांच गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 25 लोगों को पकड़ा है और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
सहायक बिजली अभियंता उमाशंकर ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर इसलामपुर थाना के धनपत बिगहा, सोहजना, सरैयापर, बकौर, वलबापर गांव में छापेमारी किया गया। जिस दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 25 लोगों को पकडा गया।
इस संबंध में धनपत बिगहा गांव के सत्येंद्र प्रसाद पर 14444 रुपए,दीलीप प्रसाद पर 29273 रुपए, शिवकुमार दुर्गेश पर 30236 रुपए, महेंद्र यादव पर 13716 रुपए, सोहजना गांव के शशीकांत कुमार पर 63651 रुपए, विनोद कुमार पर 23230 रुपए, अजय कुमार पर 14637 रुपए, सरैयापर गांव के मुंद्रिका पासवान पर 27919 रुपए, विनोद लाल पर 3743 रुपए, डोमन महतो पर 22193 रुपए, रामदेव प्रसाद पर 5001 रुपए, राकेश कुमार पर 18616 रुपए, वकौर गांव के सदाशिव मोची पर 11899 रुपए, विंदू देवी पर 2225 रुपए, राजू पासवान पर 14944 रुपए, कपील पासवान पर 6534 रुपए, कमला देवी पर 4607 रुपए, इंदू देवी पर 17387 रुपए, शुरेश शर्मा पर 6886 रुपए, पार्वती देवी पर 7797 रुपए, वलवापर गांव के अजय सिंह पर 2268 रुपए, रविंद्र सिंह पर 20056 रुपए, संतोष कुमार पर 15417 रुपए, सुरेंद्र सिंह पर 16774 रुपए, सतीश पर 23856 रुपए जुर्माना लगाते हुए इनके खिलाफ इसलामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गयी है।
छापेमारी टीम में कनीय बिजली अभियंता अमरेश कुमार, कनीय बिजली अभियंता नीरज कुमार, संतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनील कुमार, मनीष कुमार, पुरूषोत्तम कुमार प्रभाकर, सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्रा, विनय कुमार कर्मी शामिल थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wKvax5t2bLc[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V8cB0yzK5vQ[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QAlwXAlmUVc[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1qq8b7kJr94[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DwMtJarU6XQ[/embedyt]
डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा
कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल