नालंदा दर्पण डेस्क। विगत 7 दिसंबर 2023 को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक के उपरांत ओटी असिस्टेंट की कुछ छात्राओं द्वारा संस्थान के निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजेंद्र प्रसाद,डॉ. निर्मल कुमार BMIMS, डॉ. जितेश PMCH, डॉ. अजय कुमार PMCH एवं अन्य के विरुद्ध मौखिक एवं व्यवहारिक परीक्षा पास करने के नाम पर यौन उत्पीड़न किये जाने का गंभीर आरोप लगाया गया था।
उक्त आलोक में जिलाधिकारी द्वारा मामले की जाँच लैंगिक उत्पीड़न रोकने हेतु नालंदा समाहरणालय में गठित आंतरिक शिकायत समिति द्वारा कराई गई।
इस समिति की अध्यक्ष वरीय उपसमाहर्त्ता मृदुला कुमारी एवं अन्य सदस्य जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परवलपुर एवं संजीव कुमार प्रबंध निदेशक साबरी हैं।
इस आंतरिक शिकायत समिति द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई की गई। मौखिक एवं लिखित बयान दर्ज किया गया। अन्य साक्ष्यों की भी जाँच की गई। आंतरिक समिति द्वारा अपने जाँच रिपोर्ट में डॉ. विजेंद्र प्रसाद एवं डॉ. जितेश कुमार पर लगाये गये आरोपों की पुष्टि की गई।
साथ ही डॉ. निर्मल कुमार एवं डॉ. अजय कुमार की घटनास्थल पर उपस्थिति एवं इसका विरोध नहीं किये जाने को लेकर उनकी संलिप्तता परिलक्षित हुई है।
आंतरिक जाँच समिति के जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य एवं अधीक्षक BMIMS तथा निदेशक PMCH से संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुये अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है।
सिविल सर्जन नालंदा को IMA के स्तर से इन चिकित्सकों का निबंधन रद्द करने के संदर्भ में अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर एवं थाना प्रभारी पावापुरी ओपी को इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान में इस जाँच प्रतिवेदन में अंकित तथ्यों को भी सम्मिलित करते हुये अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wKvax5t2bLc[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V8cB0yzK5vQ[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QAlwXAlmUVc[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1qq8b7kJr94[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DwMtJarU6XQ[/embedyt]
डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा
कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल