सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ-बख्तियारपुर फोरलेन NH-20 के किनारे स्थित मेहता कोल्ड स्टोरेज के पास एक पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान महुआ टोला निवासी हाजी निजामुद्दीन के 42 वर्षीय बेटे मो. अबुतल्हा के रूप में की है।
घटना के बाद सोहसराय और भागन बिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार अबुतल्हा की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलने की संभावना है।
परिजनों ने बताया कि अबुतल्हा सुबह सामान्य दिन की तरह घर से दुकान जाने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक दुकान नहीं पहुंचे। परिजनों को सोशल मीडिया और स्थानीय पुलिस से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फोरलेन के किनारे पेड़ से लटका हुआ है। इसके बाद परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
अबुतल्हा के भाई मो. खालिद ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद की बात से इनकार किया है और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
सोहसराय थाना पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की जांच में जुटी हुई है।
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां
- आंगनबाड़ी की MDM से बच्ची की मौत, जुड़वा भाई गंभीर, 33 बच्चों ने खाया खाना
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल