अन्य
    Friday, January 3, 2025
    अन्य

      चंडी प्रखंड में नाम वापसी के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

      "मतदान के पूर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और सूर्योपासना का पर्व छठ पर्व प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क में थोड़ी परेशानी आ सकती है...

      चंडी (नालंदा दर्पण)। सातवें चरण के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नाम वापसी के आखिरी दिन चंडी प्रखंड में सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। यहाँ सातवें चरण में मतदान 15 नवंबर को होना है।

      चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को अपने चुनाव चिन्ह की जानकारी देना शुरू कर चुके हैं। कुछ डमी चुनाव चिन्ह बनाने के लिए जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाने चले गये।

      जिला परिषद प्रत्याशियों का भी चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। चंडी पश्चिमी सीट से उम्मीदवार पिंकी कुमारी को क्रमांक छह में प्रेशर‌ कुकर चुनाव चिन्ह मिला है, वहीं निर्वतमान जिला परिषद सदस्य अनिता सिन्हा को क्रमांक दो में लेडी पर्स चुनाव चिन्ह मिला है।

      रूखाई पंचायत से ती‌न बार मुखिया रही अंजलि देवी को चौथी बार भी मोतियों की माला चुनाव चिन्ह मिला है।

      तुलसीगढ़ पंचायत से पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद को ढोलक चुनाव चिन्ह मिला है। जबकि हसनी पंचायत से भारत भूषण सिंह को क्रम संख्या चार में चुनाव चिन्ह के रूप में ऑटो मिला है।

      चुनाव चिन्ह मिलने के बाद रविवार से सभी पदों के प्रत्याशियों की दौड़ मतदाताओं के बीच शुरू हो जाएगी। वे अपने चुनाव चिन्ह को हर मतदाता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!