अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      मंत्री श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड परिसर में दिव्यांगों के बीच बांटी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल

      बेन (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार के ग्रामीण एवं समाज कल्याण मंत्री श्रवण कुमार ने आज शनिवार को बेन प्रखंड परिसर में दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल और अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व करीब 10 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।

      Minister Shravan Kumar distributed motorized tricycles among the disabled in Ben Block campus 1कन्या विवाह योजना के 13 लाभार्थियों, परवरिश योजना के 13 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के 13 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के 3 लाभार्थियों एवं संबल योजना के 8 लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया।

      वहीं कई लाभार्थियों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई। इसके अलावा सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत जुड़े लाभार्थियों को 1.63 करोड़ 57 हजार एवं जीविका स्वयं सहायता समूह को आरम्भिक निवेश निधि के तहत 5.90 करोड़ 95 हजार का चेक प्रदान किया गया। मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं अन्य तरह के लाभ पाकर लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे।Minister Shravan Kumar distributed motorized tricycles among the disabled in Ben Block campus11

      इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा जिले के बेन प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल एवं अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ बिहार सरकार की ओर से दिया जा रहा है।

      उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सोच है, वह धरातल पर उतर रहा है।

      इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ अकरम नाजफी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रीना कुमारी, सामाजिक सुरक्षा निदेशक गायत्री कुमारी, दिव्यांग था निदेशक किरण कुमारी, जीविका डीपीओ संजय पासवान सहित कई गणमान्य लोग एवं काफी संख्या में ग्रामीण व लाभूक उपस्थित थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4tcGVjYlHVc[/embedyt]

      बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया

      CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली

      तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा

      प्रखंड प्रमुख ने नगरनौसा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण

      जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, सगा चाचा गिरफ्तार

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!