बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के बड़ी दरगाह डगरपर मोहल्ला में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में भयंकर आग लग गई है। जिसमें एक स्कूटी और एक बाइक भी जलकर राख हो गया है। इस अगलगी में गृहस्वामी को करीब पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जाता है।
गृहस्वामी पिंटु कुमार गुप्ता ने बताया कि अचनक घर में आग लग गई। वे लोग आग पर काबू पाते कि घर में रखे स्कूटी और बाइक में आग लग गई। इस अगलगी में करीब 5 लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है।
आग लगते ही मोहल्ले वासियों ने उस पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की। वहीं अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची, तब आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
गृहस्वामी के अनुसार उन्होंने बिजली विभाग को शिकायत दी थी कि घर में तार ढीले हैं, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर विभाग समय रहते कार्रवाई करता तो यह हादसा नहीं होता। इस घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों ने विभाग से बिजली के तारों को ठीक करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4tcGVjYlHVc[/embedyt]
बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया
CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली
तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा