पावापुरी (नालंदा दर्पण)। आखिरकार पावापुरी रोड स्टेशन पर स्थानीय निवासियों एवं पर्यटक श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई। राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का अब पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन पर नियमित रुप से ठहराव होगा। इसे लेकर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, एडीआरएम (इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार मुलाकात की थी और पत्रों के माध्यम से क्षेत्रीय यात्रियों की समस्याओं को सामने रखा था।
उन्होंने इस अवसर पर बताया, “हमारे नालंदा और नवादा जिलों के लोगों और पावापुरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड पर ठहराव बेहद जरूरी था। मैंने इसके लिए रेल मंत्री का आभार प्रकट करता हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का भी ठहराव यहां पर सुनिश्चित किया जाएगा।”
सांसद कुमार ने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में पावापुरी रोड स्टेशन पर और भी ट्रेनों का ठहराव होगा। उन्होंने कहा, “हमने पूर्व में ठहरने वाली सभी ट्रेनों को पुनः ठहराने की मांग की है और मुझे विश्वास है कि जल्द ही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का भी ठहराव यहां चालू हो जाएगा”।
इस कदम से पावापुरी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है, जिससे नालंदा और नवादा जिलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
पावापुरी स्टेशन पर ठहराव से न केवल स्थानीय यात्रियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। विशेष रूप से पावापुरी महावीर मंदिर और जल मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह निर्णय एक बड़ा वरदान साबित होगा।
इस अवसर पर एडीआरएम (इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन ने घोषणा की और बताया कि पावापुरी रोड स्टेशन की सुविधाओं में भी सुधार होगा। जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे स्टेशन की सुविधाओं को भी उसी अनुपात में बढ़ाया जाएगा। एक साल के भीतर यात्री शेड और विश्रामगृह का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने यात्रियों से यह भी अपील की और कहा कि वे यात्रा करते समय अपने निर्धारित टिकट लेकर चलें, ताकि रेलवे को यात्रियों की सही संख्या का अनुमान हो सके और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
इस ट्रेन ठहराव के शुभारंभ के मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह, टिकट पर्यवेक्षक विकास कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद सहित रेलवे और स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय