पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। E-Shikshakosh Mobile App: बिहार राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पर मोबाइल एप से ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की व्यवस्था लागू हो गयी है।
प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का चालू जुलाई माह ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद हैं। इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष किये जा रहे हैं।
प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को का वेतन ऑनलाइन अटेंडेंस के आधार निर्देश दिये गये हैं कि ऑनलाइन पर बनेगा। ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने वाले प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अनुपस्थित माने जायेंगे।
प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को अटेंडेंस बनाने में तकनीकी रूप से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो स्कूल इंस्पेक्शन रोस्टर के हिसाब निरीक्षी पदाधिकारी-कर्मचारी से सम्पर्क करें।
प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को यह हिदायत भी दी गयी है कि ‘एप’ में ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ पर गलती से भी क्लिक नहीं करें। ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ पर क्लिक करने से संबंधित प्रधानाध्यापक या शिक्षक गैरहाजिर माने जायेंगे।
दरअसल, एप में मार्क एटेंडेंस’ को क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन आते हैं। उनमें पहला ‘सेल्फ एटेंडेंस-टीचर एटेंडेंस’ है और दूसरा ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ राज्य में 76 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में तकरीबन पांच लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।
इन सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मोबाइल एप से ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने का ट्रायल 25 जून से ही चल रहा था। ट्रायल के दौरान सामने आयी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की परेशानियों के निराकरण में हर स्तर पर अधिकारी-कर्मचारी लगाये गये। प्रमंडल स्तर पर भी अधिकारी तैनात किये गये।
- E-Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे
- Big action: नालंदा जिला शिक्षा विभाग के दो दर्जन बाबुओं का हुआ तबादला
- Bihar School Examination Board: नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने डिटेल
- E-Shikshakosh Portal: सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोष पोर्टल ने बढ़ाई शिक्षकों की परेशानी
- Status of e-Shikshakosh Portal App: 40 फीसदी ही बने टीचरों के ई-अटेंडेंस, देखें प्रखंडवार आकड़ा