Sunday, April 6, 2025
अन्य
  • हादसा

खुले में शौच को निकली बुजुर्ग महिला की पाइन में डूबने से हुई मौत

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के भुतहाखार गांव के पास पाइन से एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

बुजुर्ग महिला का शव पाइन से मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे और आपसी सहयोग से बुजुर्ग महिला का शव पाइन से बाहर निकाला तथा इसकी सूचना नगरनौसा पुलिस को दिया।

पाइन से बुजुर्ग महिला का शव बरामद होने की सूचना पर नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतका की पहचान भुतहाखार गांव निवासी रामजी प्रसाद के पत्नी श्यामसुन्दरी देवी के रूप में किया गया।

जनकारी के अनुसार महिला शुक्रवार के अहले सुबह शौच के लिए निकली थी जिनका गांव के पश्चिम गौढ़ा खंधा के पाइन में डूबने से मौत हो गया। नगरनौसा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।

इधर घटना की जनकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही सरकार के तरह से मिलने वाले सभी सहायता जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया।

रामघाट-भोभी पथ किनारे बंद मकान से चोरों ने उड़ाई लाखों की सामग्री

पुलिस की बढ़ती दबिश के बीच इसलामपुर से अपहृत बालक 4 दिन बाद बेन थाना गेट से वरामद

नाबालिग संग छेड़खानी के दोषी को 3 वर्ष कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा

शराबबंदी: राजगीर के एक होटल समेत इन 44 लोगों के घर-दुकान होंगे नीलाम

सीएम के हुरने के बाद जोश में आई पुलिस सप्ताह भर में ही हांफ गई

 

 

1 COMMENT

Comments are closed.

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!