29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    कपड़ा सिलाई दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा काली स्थान के पास सोमवार के रात्रि करीब नौ बजे के पास एक कपड़ा सिलाई दुकान में आग लग गयी। जिससे हजारों के समान जलकर बर्बाद हो गया।

    घटना के सम्बंध में ग्रामीण निरंजन पासवान ने बताया कि काली स्थान के पास किसान कपड़ा सिलाई दुकान में आग लगा गयी। आग लगने से कीमती कपड़ा सहित अन्य समान जलकर बर्बाद हो गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगा था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here