29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    आधुनिक युग के नए अवतार वाली हीरो ग्लैमर का हुआ भव्य लॉन्चिंग, फ्री टेस्ट राइड भी आयोजित

    “नई ग्लैमर बेहद ही आकर्षक, उच्च व्यवहारिकता और दक्षता से प्रभावित करता है। नई ग्लैमर में मोटरसाइकिल पूरी तरह से डिजिटल कंट्रोल रियल टाइम माइलेज और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी विशेषताएं के साथ नई ग्लैमर को चार चांद लगाती है…

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के रामचंद्रपुर स्थित ओम हीरो एजेंसी के सभागार में हीरो के आधुनिक युग के नए ग्लैमर बाइक की भव्य लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया।

    Grand launch of new avatar of modern era Hero Glamour free test ride also organized 1कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों व संचालक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद ग्लैमर की बाइक को हर्ष उल्लास के साथ लॉन्च किया गया। साथ इस दौरान ग्राहकों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सही जवाब देने वाले 5 लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर ओम हीरो के कई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि आपका चहेता हीरो ग्लैमर अब एक नए अवतार में है एक से बढ़कर एक खूबियों के साथ हीरो ग्लैमर की रविवार को बिहारशरीफ के ओम हीरो में लॉन्चिंग हो चुकी है।

    उन्होंने बताया ओम हीरो में उपयुक्त सभी तीन रोमांचक नए रंग “कै