एकंगरसराय (शैलेन्द्र)। इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन हर समय किसी भी समस्या को सुलझाने हेतु काफी गंभीर रहते हैं।
उन्होंने बीते मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत आमजन को समस्या को सुलझाने हेतु राजद प्रखंड कार्यालय एकंगरसराय में जनता दरबार के आयोजन किया। जिसमें प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लोग आये और बारी-बारी से अपनी समस्या को सुलझाने के लिए रखी। जिसे सुनकर विधायक सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर समस्या को सुलझाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित करते रहे।
इसी बीच जामुआमा पंचायत के जामुआमा बाजार के बहुत सारे महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर आ गई। जिसके बाद विधायक ने पीएचडी विभाग में तुरंत अपने मोबाइल से फोन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल वहां पानी के टैंकर से पानी भेज कर समस्या को समाधान करने का निर्देश दिये।
वहीं इस समस्या का स्थाई समाधान करने हेतु नालंदा जिला पदाधिकारी से भी बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि पानी की समस्या दूर करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।