अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      नालंदा के देवीसराय मोड़ के पास मोबिल के डिब्बे में बंद मिली झारखंड की ‘लैला’

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में नालंदा जिले में शराब को लेकर छापामारी का दौर जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने मोबिल के डिब्बे की सील तोड़ने पर उसमें झारखंड की ‘लैला’ मिली। यह लैला झारखंड में निर्मित देसी शराब की एक ब्रांड है।

      उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को देवीसराय मोड़ के समीप कार्रवाई कर झारखंड निर्मित 290 बोतल देसी शराब बरामद की है। फुटपाथ पर लगे ठेले के नीचे मोबिल के डिब्बे रखे थे।

      मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड से जिले में शराब की खेप लायी जा रही है।

      इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां मोबिल के डिब्बे बरामद किये गये। जब डिब्बों की सील तोड़ी गयी, तो उसमें से झारखंड निर्मित शराब मिली।

      उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। ठेला चालक की गिरफ्तारी से संलिप्त धंधेबाज़ों का खुलासा होगा।

      उन्होंने कहा कि झारखंड से मोबिल के डिब्बे में शराब लायी गयी थी। शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी है।

      ट्रैक्टर से कुचलकर आलू उखाड़ने जा रही वृद्धा की मौके पर मौत

      पुलिस के कार्यशैली पर उठे सवाल, कई गंभीर घटनाओं में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

      अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन टीम पर हमला, रोड़ेबाजी, फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी

      नगरनौसा पुलिस ने हत्यारा पति को फतुहा के कंचनपुर से दबोचा, सरेराह चाकू गोदकर की थी पत्नी की हत्या

      शराब के धंधेबाज युवक ने महादलित टोले के सरकारी चापाकल का खोला हैंडिल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!