नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक (KK Pathak big news) के लगातार छुट्टी बढ़ाये जाने को लेकर सरकार में संशय की स्थिति बनी हुई है। श्री पाठक के बीते दिनों शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार के पद पर पदस्थापित किया गया था । परंतु वहां योगदान करने के बाद वे लंबी छुट्टी यानि 30 जून तक के लिए अवकाश पर चले गये।
अवकाश अवधि के समाप्त होने के वाबजूद नये पद पर योगदान करने के बाद सरकार ने राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद पर पदस्थापित किया, परंतु उन्होंने योगदान न कर एक बार फिर तीन जुलाई के लिए अवकाश को विस्तारित कर दिया। यह अवधि भी समाप्त हो गयी।
अब सामान्य प्रशासन विभाग से जारी ताजा अधिसूचना के अनुसार श्री पाठक 19 जुलाई तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे। इधर श्री पाठक के लगातार छुट्टी पर रहने व सरकार के आदेश की अवहेलना करने को लेकर प्रशासनिक महकमे में कई तरह की चर्चा का बाजार गरम हो गया है।
कहा जा रहा है कि श्री पाठक केंद्रीय प्रतिनियुकित पर जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, परंतु उनका वहां सेटिंग नहीं बैठ रहा है। अबतक न तो उनका केंद्र से एनओसी मांगा गया है और न ही दिल्ली के पैनल में उनका नाम दर्ज हुआ है। एक वरीय अधिकारी के अनुसार केके पाठक के द्वारा सरकार के आदेश की अवहेलना को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
- Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार