नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया पद का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
निर्वाचन आयोग आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार अरियावां पंचायत से रुदल प्रसाद, कछियावां पंचायत से उषा सिंहा, कैला पंचायत से शंभु प्रसाद, खजुरा से महेन्द्र सिंह, गोरायपुर से पुष्पा कुमारी, दमोदरपुर बल्धा से ललिता देवी, नगरनौसा से पुनम कुमारी, भूतहाखार से नीरजा कुमारी निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इनमें शामिल प्रायः विजयी प्रत्याशियों को अपने करीबी प्रत्याशियों से कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है।
वहीं रामपुर पंचायत का चुनाव परिणाम समाचार लेखन तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है। इस पंचायत का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। पहले यहाँ से रंजु कुमार के निर्वाचित होने चर्चा वायरल हुई, वहीं उसपर निवर्तमान मुखिया डेगन गोप के विजयी होने की सूचना मिल रही है।
1241 मत लाकर अरियावाँ पंचायत की मुखिया बने रुदल प्रसाद, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
1010 मत लाकर भूतहाखार पंचायत की मुखिया बनी निरजा कुमारी, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
1195 मत लाकर नगरनौसा पंचायत की मुखिया बनी राजकुमारी देवी, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
1235 मत लाकर दमोदरपु बल्धा पंचायत की मुखिया बनी ललिता देवी, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
1932 मत लाकर खजुरा पंचायत की मुखिया बने महेन्द्र सिंह, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
2122 मत लाकर कैला पंचायत की मुखिया बने शंभु कुमार, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
1160 मत लाकर कछियावां पंचायत की मुखिया बनी उषा सिंहा, नीचे देखें अन्य प्रत्याशियों के वोट…
Comments are closed.