अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      जानें 5 साल में कितनी बढ़ी नालंदा जदयू सांसद की संपति

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जदयू प्रत्याशी एवं नालंदा के तीन बार सांसद रह चुके कौशलेंद्र कुमार की संपत्ति पिछले पांच सालों में करोड़ 30 लाख के करीब बड़ा दायर नामांकन के साथ दिये गये अपने संपत्ति को बारे में उन्होंने कहा है कि उनका इस्लामपुर के हैदरचक में पैतृक घर और खेत है, जबकि पटना और इस्लामपुर में भी उनका मकान था।

      लेकिन पिछले चुनाव और इस चुनाव के बीच उन्होंने बिहारशरीफ में आशानगर मोहल्ले में एक और घर बनाया। पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था। उसके नामांकन पर्चे में सांसद ने अपनी संपत्ति का जो जिक्र किया था

      उसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 651 रुपये की थी जबकि इस चुनाव के लिए जो नामांकन पर्चा भरा है, उसके अनुसार उनको कुल संपत्ति अब बड़कर 4 करोड़ 23 लाख की हो गयी है।

      जदयू प्रत्याशी के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर 3.16 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी रखोना कुमारी के पास की संपत्ति का मूल्य 1.22 करोड़ है कौशलेंद्र कुमार ने 2019 के चुनाव के वक्त जो हलफनामा दाखिल किया था।

      उसके अनुसार उनके पास हैदरचक में खेती का पांच एकड़ भूमि, 20 ग्राम सोना, दो कट्ठा का आवासीय मकान और पत्नी के पास 100 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी अगमकुआं पटना में 5.6 डिसमिल में घर और इस्लामपुर बाजार में 980 वर्गफीट का मकान था।

      इसके साथ हीं उनके पास 27 लाख 12 हजार 389 रूपये की देनदारी थी। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने संपत्ति का जो व्योरा दिया था, उसकी कुल लागत 1.18 करोड़ थी।

      सांसद कौशलेंद्र कुमार के पास पिछले चुनाव के वक्त 16 लाख रुपये का स्कॉर्पियो वाहन था, लेकिन अब उनके पास 30 लाख 26 हजार रुपये का टोयोटा कंपनी का हाई क्रॉस एसयूवी है। उनके पास 20 ग्राम सोना है जबकि, पत्नी के पास 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है। उनके पास नकद 1.42 लाख रुपये तो पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये।

      बिहारशरीफ के आशानगर मोहल्ले में वर्ष 2019 के बाद उनके द्वारा मकान बनाया गया है। हाउसिंग लोन मिलाकर 48 लाख रुपये बैंक को देनदारी भी है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दी गयी विवरणी के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति एक करोड़ 18 लाख 12 हजार 717 रुपये की थी।

      नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

      हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण

      नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

      बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

      ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!