अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      शिक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 13 मई तो 16 मई से होगी 11वीं की विशेष परीक्षा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा गर्मी की छुट्टियों का उपयोग लगातार शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं सरकारी स्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए दक्ष तथा विशेष कक्षाओं के लिए हो रहा है।

      इसी बीच खबर है कि नालंदा जिले के लगभग 380 शिक्षकों को फिर छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। इनमें वर्ग एक से वर्ग पांच तक के 280 शिक्षकों को पीटीईसी महेन्द्रु पटना में, जबकि 100 माध्यमिक स्कूलों के साइंस शिक्षकों का प्रशिक्षण एससीईआरटी महेंद्रु प्रशिक्षण केंद्र में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

      शिक्षकों का यह प्रशिक्षण 13 मई से 18 मई तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण के एक दिन पूर्व ही 12 मई को ही शाम में अपने-अपने प्रशिक्षण केन्द्रों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

      इसके पूर्व भी जिले के लगभग 2000 से अधिक शिक्षकों को अलग अलग तिथियों में 6 दिवसीय आवासीय अलग तिथियों में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विभाग की मानें तो प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को एफएलएन का 6 दिवसीय जरूरी आवासीय प्रशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है।

      16 मई से शुरु होगी 11वीं कक्षा की विशेष परीक्षाः 

      शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में अध्यनरत वैसे विद्यार्थी जो मार्च 2024 में आयोजित 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुतीर्ण हुए हैं अथवा शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें बिहार बोर्ड के द्वारा 11वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का एक और अवसर दिया गया है।

      11वीं कक्षा उत्तीर्ण किए बिना किसी भी विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11वीं कक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जिले के प्लस टू स्कूलों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया था।

      इन कक्षाओं में कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई गई थी। अब ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक बार पुनः विद्यालय स्तर पर ही परीक्षा ली जाएगी। इस बार भी परीक्षा में असफल होने वाले छात्र- छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रोन्नति नहीं दी जाएगी।

      परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में प्रोन्नति मिलेगी तथा वह इंटरमीडिएट परीक्षा- 2025 में शामिल हो सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत 16 मई से होगी तथा 29 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!