अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      दनियावां में बड़ा हादसा टला, पेड़ से टकराई एचपी गैस टैंकर, चालक जख्मी

      दनियावां(आशीष कुमार)। दनियावां थाना क्षेत्र के केवई गांव के पास स्थित दनियावां रेलवे स्टेशन के पास एक हिन्तुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर पटना दनियावां सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

      Major accident averted in Daniyawan HP gas tanker collided with tree driver injuredपेड़ से हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और किसी तरह से चालक को इलाज के लिए निजी वाहन से अस्पताल भेजा।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर के ड्राइवर के संतुलन खोने से यह हादसा हुआ। इस हादसा से अन्य किसी भी लोगों को किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं हुआ। टैंकर के चालक को भी मामूली चोट आई है और वह खतरे से बाहर है।

      ग्रामीणों का कहना है कि जब उन लोगों ने टैंकर को आते देखा तो एसा लग रहा था कि शायद टैंकर का ब्रेक फेल हो गया है, जिससे टैंकर ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गया और यह हादसा हो गया है।

      प्रेमिका ने नौकरी लगते ही शादी से इंकार करने पर प्रेमी को चप्पल से धूना, मामला पहुंचा थाना

      देखिए दनियावां रेलवे फाटक कर्मी की लापरवाही, टली बड़ी दुर्घटना

      पटना से दो दिन बाद सपरिवार लौटे तो देखा कि पंखा से लटका हुआ है पुत्र का शव

      बस से कुचलकर बालक की मौत के बाद मुआवजा को लेकर बिहार शरीफ अस्पताल चौराहा जाम

      हिलसा के भगतपुर में अंधाधुन फायरिंग करते 2 दिन पुराना वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!