दनियावां(आशीष कुमार)। दनियावां थाना क्षेत्र के केवई गांव के पास स्थित दनियावां रेलवे स्टेशन के पास एक हिन्तुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर पटना दनियावां सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
पेड़ से हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और किसी तरह से चालक को इलाज के लिए निजी वाहन से अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर के ड्राइवर के संतुलन खोने से यह हादसा हुआ। इस हादसा से अन्य किसी भी लोगों को किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं हुआ। टैंकर के चालक को भी मामूली चोट आई है और वह खतरे से बाहर है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन लोगों ने टैंकर को आते देखा तो एसा लग रहा था कि शायद टैंकर का ब्रेक फेल हो गया है, जिससे टैंकर ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गया और यह हादसा हो गया है।