अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      विवाहित युवती का अपहण कर गैंगरेप बाद हत्या

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। सीएम नीतीश कुमार के गृह थाना क्षेत्र हरनौत के लक्ष्मणपुर गांव में एक विवाहित युवती की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है। हत्या के पूर्व युवती के साथ गैंगरेप किए जाने की बात भी सामने आ रही है। 

      Married woman kidnapped and killed after gang rape incident in CM Nitishs Harnaut 2मृतका के  परिजनों के अनुसार निशा कुमारी कल पटना से अपने घर हरनौत के नेहुसा गांव के लिए अकेले निकली थी। हरनौत पहुँचने पर आखिरी बार निशा कुमारी ने अपने परिजनों से बात कर काजू कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा करने की बात कही। उसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा।

      बताया जाता है कि बख्तियारपुर के पास से ही मोटरसाइकिल सवार दो लोग निशा कुमारी का पीछा भी कर रहे थे। हरनौत पहुंचते ही दोनों युवकों ने निशा कुमारी का अपहरण कर लिया और उसके पास रखे मोबाइल और पहने हुए जेवर भी लूट लिए।

      इतना ही नहीं, हत्या करने से पूर्व बदमाशों ने विवाहित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

      हत्यारों ने महिला के सिर समेत शरीर के कई हिस्से पर धारदार हथियार से वार कर हत्या किया है। इसमें गांव के ही काजू कुमार एवं उसके दोस्तों का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि इन लोगों ने पूर्व में निशा कुमारी के काम को लेकर आपसी विवाद हुआ था।

      गौरतलब है कि निशा कुमारी शादी ब्याह में दुल्हन को सजाने का का काम करती थी। उसने प्रेम विवाह किया था, जिसको लेकर काजु कुमार काफी आक्रोशित था।

      फिलहाल, इस जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी  पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। खबर प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!