अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      नालंदा जिला दंडाधिकारी ने इन 48 अभियुक्तों पर लगाया सीसीए

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आसन्न लोकसभा चुनाव, होली और रामनवमी के मौके पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1961 की धारा 3 तहत जिले के 48 अभियुक्तों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।

      जिला दंडाधिकारी शशांक शुभंकर के न्यायालय ने सुनवाई क्रम में इन सभी 48 अभियुक्तों में कुछ को थाना बदर कर दिया गया है, जबकि कई को दूसरे थानों में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।

      जिला दंडाधिकारी ने जिन लोगों पर सीसीए लगाया है, उनमें घोड़ा कटोरा के दिनेश ऊर्फ सागर, चंदौरा छबिलापुर के उमेश पासवान, कैला सारे के सत्येन्द्र यादव, बड़े पर सारे के चुनचुन कुमार, गिलानी सारे के सूबेदार यादव, बहबलपुर गिरियक के जितेंद्र यादव, गिरियक बिगहा के कुणाल यादव, बाछीबिगहा गिरियक के प्रभात कुमार, बहबलपुर गिरियक के अरविंद यादव, मोहम्मदपुर पीर बिगहा के रौशन कुमार, मेंहदी बिगहा चंडी के सोनु कुमार, लक्ष्मी बिगहा चंडी के सूरज कुमार, सदरपुर चिकसौरा के धनंजय बिंद, लक्ष्मी बिगहा चंडी के अमरनाथ ऊर्फ कारू यादव, मोहम्मदपुर पीर बिगहा के नीतीश कुमार, ठाकुर स्थान राजगीर के संदीप कुमार, चंदौरा छबिलापुर के सतीश कुमार, चंदौरा छबिलापुर के ही ललीत कुमार व उसी गांव के प्रवीण कुमार, पिलखी खुदागंज के सत्येन्द्र कुमार, ठाकुर स्थान राजगीर के शैलेन्द्र राजवंशी, करमपुर पावापुरी के धीरज कुमार, रामहरि पिंड राजगीर के शंभु सिंह, पकड़ीसराय के अजय यादव, मिरचाईगंज के पंकज कुमार, पुरी के दीपक कुमार, पुरी के ही गोपाल कुमार, मखदुमपुर खुदागंज के मंटू कुमार, बड़की गोमहर के विपुल कुमार, पोखरपुर के मोहित कुमार, औंगारी के सिंटू कुमार, रंगीला बिगहा के लौकी कुमार, पांकी सिलावट के अर्पित राज, सुरुमपुर के विनीत सिंह, सुरुमपुर के ही विनय सिंह, सिलावडीह के संतोष कुमार, मैरा गिरियक के विनोद चौधरी, मैरा के ही बुंदेल चौधरी, बरीठ के श्रवण कुमार, दरवेशपुरा के राजू कुमार, पटोरिया के अनिल कुमार सिंह, मैरा गिरियक के नागों यादव, मैरा के ही विनोद यादव, रामगंज के बाबूलाल मिस्त्री, रामगंज के ही सत्येन्द्र मिस्त्री, आजाद नगर के चमरू मांझी, मुहम्मदपुर के शक्ति सिंह व दाहाघाट के राकेश कुमार शामिल हैं।

      राजगीर नेचर-जू सफारी समेत केबिन रोपवे का संचालन बंद

      नालंदा में 497 हेडमास्टर का वेतन बंद, शोकॉज जारी, जानें क्या है मामला

      बिहारशरीफ पहुंची IG गरिमा मल्लिक, SP समेत पुलिस अफसरों की लगाई क्लास

      मजदूर की पीट-पीटकर हत्या मामले में दोषी चंडी के 3 लोगों को उम्रकैद

      बिहारशरीफ में ‘स्मार्ट लापरवाही’ से स्कूल की दीवार गिरी, कई जख्मी, दो गंभीर

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4gntevTFKKA[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!