राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन मुख्य पार्षद अलोधनी देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नगर क्षेत्र के विकास और आगामी योजनाओं पर गहरी चर्चा की गई। विशेष रूप से आगामी बड़गांव छठ मेला की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हुआ। जिसमें नगर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कई निर्णय लिए गए।
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 51 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। मुख्य पार्षद अलोधनी देवी ने बताया कि इस बजट में नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। ताकि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उप मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने इस दौरान कहा कि नालंदा एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, और इस बजट में इसके विकास को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। नगर पंचायत की योजनाओं में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि इस बजट में मुख्य रूप से उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो आम नागरिकों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाएं। नागरिक सुविधाओं का प्रदान करना नगर प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित 33 कुओं का जीर्णोद्धार जल जीवन हरियाली योजना के तहत किया जाएगा। इसके अलावा पेयजल शुल्क वसूली को लेकर विभागीय आदेशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वहीं इस बार नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स, पार्क निर्माण और स्वास्थ्य को लेकर वाडों में ओपन जिम की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा छठ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी निर्णय लिया गया।
- सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- ACS सिद्धार्थ के शिक्षकों को वेतन भुगतान आदेश बाद मची अफरातफरी
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज