Sunday, April 13, 2025
अन्य

अब कैसे होगा भोज-भात, थर्मोकोल हुई प्रतिबंधित, निकाली जागरुकता रैली

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इन दिनों शादी की सीजन चल रहा है। भोज-भात भी हो रहा है। लेकिन आने वाली समय मे भोज भात करना एक बड़ी चुनौती हो जायेगी।

Now how will Bhoj Bhaat Thermocol banned awareness rally taken out 2पिछले कुछ वर्षों से भोज-भात में प्रचलन आए दिन थर्मोकोल के पतल कटोरी आदि के बिक्री पर सरकार ने रोक लगा दिया है। प्रतिबंध कारण अब थर्मोकोल का कोई भी उत्पाद नहीं बिकेगा।

सरकार के निर्देशानुसार थर्मोकोल उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध 14 दिसम्बर की मध्य रात्रि से लागू हो रहा है। यानि 15 दिसम्बर से थर्मोकोल से बने पतल गिलास कटोरी आदि की बिक्री और उपयोग की अनुमति नहीं होगी।

इसको लेकर नगर पंचायत सफाईकर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होकर गुजरी।

इस दैरान कर्मी संतोष कुमार उर्फ पुटू ने बताया कि कोई दुकानदार या उपभोक्ता थर्मोकोल उत्पादों की खरीद-बिक्री और प्रतिबंध उल्लघंन करते पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई किया जायेगा।

खुले में शौच के दौरान दो सगे भाई की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, आधा दर्जन जख्मी

चिकित्सक की लापरवाही से बालक की मौत, पुलिस ने शव को बिहारशरीफ भेजा

तिलक समारोह में जा रही कार पलटी, लड़की के मौसा-नाना समेत 3 की मौत, एक गंभीर

मंत्री श्रवण कुमार के ससुराल में बड़ी चोरी, 2 लाख नगद समेत 20-25 लाख रुपए मूल्य के उड़ाए जेवर

 

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!