इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के खटोलना बिगहा गांव के सुखिया देवी को मारपीट कर उससे जेवर छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडित सुखिया देवी ने बताया कि 29 मार्च को मसौढ़ी से बेटा बेटी की शादी करने के लिए जेवर बनवाकर घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में खगडी बिगहा गांव के पास बदमाशों ने मारपीट कर जेवर और नगद पचास हजार रुपया छीन लिया।
इसकी सूचना थाना को दिया गया है। लेकिन अब तक बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। थाना में गरीब की बात सुनने को कोई तैयार नहीं है।
महिला ने आगे बताया कि थाना का मुंशी चढ़वा खोजता है। हम गरीब आदमी कहां से दे सकते हैं। थाना आते जाते परेशान है। मुंशी कहता है कि बड़ा बाबू (थानेदार) को 6 हजार रुपए देना होगा, तभी कोई कार्रवाई होगी। उधर आरोपी मुंशी का कहना है कि महिला गलत आरोप लगा रही है।
महमदपुर गाँव में कलश शोभायात्रा के साथ अखंड कीर्तन शुरू
थरथरी में श्रीराम पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मार-पीट कर 3 लाख की लूट
नगरनौसाः भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूं धूमधाम से मनाया पार्टी स्थापना दिवस
1051 कलश के साथ निकाली गई भगवान सूर्य कलश शोभा यात्रा
करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना कन्हैया निकला नकली वारिस, 41 साल बाद आया फैसला