बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। वे बेलगाम तो हैं हीं, बेखौफ भी हैं।
खबर है कि कुछ दिन पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में बालू माफियाओं ने घर पर चढ़कर गोलीबारी के साथ जमकर पथराव किया। अब उस गोलीबारी-पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो से साफ स्पष्ट है कि एक मकान के ऊपर बालू माफियाओं से जुड़े झुंड किस तरह से जमकर पथराव-गोलीबारी की जा रही है।
बता दें कि मानपुर थाना क्षेत्र बालू माफियाओं का गढ़ रहा है और इस पथराव-गोलीबारी के पीछे भी बालू उठाव मुख्य कारण मानी जा रही है।
कहते हैं कि अलौदिया सराय में किसी की निजी कब्जा वाली जमीन पर दबंगों द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा था। उसके बाद कब्जाधारी जमीन मालिक ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने दबंगई की हद पार करते हुए उसके घर पर चढ़कर जमकर पथराव व गोलीबारी की।
बताते हैं कि इस बालू उठाव की सूचना पूर्व में खनन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन खनन विभाग ने भी इस पर कोई ठोस पहल नहीं की। उसके बाद दबंगों का मनोबल बढ़ता ही गया।
लेकिन स्थानीय मानपुर थानाध्यक्ष इस पथराव-गोलीबारी की घटना के पीछे बालू उठाव की जगह आपसी वर्चस्व की लड़ाई बताते हैं। जो कि किसी के गले नहीं उतरती और बालू के चोखे धंधे में पुलिस की संलिप्तता की ओर संकेत देती है।
बेन बाजार में मामूली विवाद में घर पर धावा बोल की मारपीट, फायरिंग
बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके पर शराबी युवकों के फायरिंग में बच्ची की मौत
विधवा से था 4 बुजुर्गों को इश्क, 5वें बुजुर्ग की हुई ‘एंट्री’ तो हो गया मर्डर
दबंगों ने महिला और उसकी बेटी से मारपीट कर जेवर छीने
यात्री बस ने धर्मपुर पुल पर बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत