अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते 4 गाँव में 15 लोग धराए, सभी पर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने चार गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 15 लोगों को पकडा है और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      कनीय बिजली अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर संडा, कस्तुरी विगहा, हसनगंज, जैतीपुर गांव में छापेमारी किया। जिसके दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 15 लोगों को पकडा गया है।

      इस संबंध में संडा गांव के रामानंद मिस्त्री पर 14524 रुपए,मुनी यादव पर 11299 रुपए,सीमा देवी पर 6383 रुपए, रिंकी कुमारी पर 6704 रुपए, कस्तुरी विगहा गांव के रामजन्म चौहान पर 26452 रुपए, योगेन्द्र चौहान पर 34594 रुपए, पहलाद चौहान पर 19718 रुपए, रविंद्र चौहान पर 16936 रुपए, अवधेश चौहान पर 8224 रुपए, अजय चौहान पर 8224 रुपए, मिथलेश चौधरी पर 10157 रुपए, हसनगंज गांव के अनील कुमार पर 27485 रुपए, मिथुन जमादार पर 13099 रुपए, जैतीपुर गांव के रामचंद्र चौहान पर 41923 रुपए, सुरज कुमार पर 27598 रुपए जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ इसलामपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

      छापेमारी टीम मे टींकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, श्री मती अनुरानी, प्रकाश चंद्रा आदि कर्मी शामिल थे।

      नशे की हालत में एक धराया, 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना पुलिस ने नशे की हालत में एक नशेड़ी को गिरप्तार किया हैं। वही इसी थाना क्षेत्र के महमुदा के मुसहरी टोला में छापेमारी कर 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है।

      थानाध्यक्ष ववन कुमार ने बताया कि मुक्ति शंकर सिंह को नशे की हालत मे गिरप्तार किया गया है अवैध रुप से चुलाई शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है और इस धंधे में संलप्ति धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!