इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना अन्तर्गत बरडीह गांव में कुछ बदमाशों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे लोगों में काफी क्षोभ देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि ग्राम बरडीह में घटित घटना के संबंध में आज 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे वार्ड संख्या-5 के सदस्य अनुज पासवान द्वारा इस्लामपुर थाना पुलिस को यह सूचना दिया गया कि ग्राम बरडीह बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में आक्रोशित लोगो को शांत करवाया गया तथा क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नया प्रतिमा लगवाने के प्रयास में जुट गई। फिलहाल विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। शांति स्थापित है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना में एक आवेदन दिया गया है। जिसके संबंध में सनहा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को थाना बुलाकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट
खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई
काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल
नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला
कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल