इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। शमा विकास समिति के प्रांगण में राष्ट्रीय वौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद सीआसी राजनन्दगांव छतीसगढ़ की ओर से 30 वौद्धिक दिव्यांगजनों के बीच टीएलएम कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. बालमिकी प्रसाद, डा. आशीष पाराशर, छतीसगढ़ संस्था अध्यक्ष अवधेश प्रसाद और डा. सचिन कुमार ने किया।
इस दौरान आशीष पाराशर ने दिव्यांगजनों एंव उनके अभिभावकों को टीएलएम कीट के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ताकि इस कीट के माध्यम से लाभ उठा सकें।
शमा विकास संस्था सचिव निजामउद्धीन अंसारी ने कहा कि यह संस्था दिव्यांगता के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सरकारी व गैरसरकारी संगठनों के सहयोग से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर मजहर आलम, मो. अलतमस अंसारी, खुश्वू कुमारी, पंकज कुमार, रीतलाल प्रसाद, मो. आमीर हुसैन, मुजकिल अंसारी, तरन्नुम प्रवीण, सना प्रवीण, सुजीत कुमार, शिशुराज, अमर कुमार आदि लोग मौजूद थे ।