अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास : सचिव

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। शमा विकास समिति के प्रांगण में राष्ट्रीय वौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद सीआसी राजनन्दगांव छतीसगढ़ की ओर से 30 वौद्धिक दिव्यांगजनों के बीच टीएलएम कीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      Efforts are being made to connect the disabled with the main stream of the society Secretary 1इस आयोजन का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. बालमिकी प्रसाद, डा. आशीष पाराशर, छतीसगढ़ संस्था अध्यक्ष अवधेश प्रसाद और डा. सचिन कुमार ने किया।

      इस दौरान आशीष पाराशर ने दिव्यांगजनों एंव उनके अभिभावकों को टीएलएम कीट के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ताकि इस कीट के माध्यम से लाभ उठा सकें।

      शमा विकास संस्था सचिव निजामउद्धीन अंसारी ने कहा कि यह संस्था दिव्यांगता के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सरकारी व गैरसरकारी संगठनों के सहयोग से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

      इस मौके पर मजहर आलम, मो. अलतमस अंसारी, खुश्वू कुमारी, पंकज कुमार, रीतलाल प्रसाद, मो. आमीर हुसैन, मुजकिल अंसारी, तरन्नुम प्रवीण, सना प्रवीण, सुजीत कुमार, शिशुराज, अमर कुमार आदि लोग मौजूद थे ।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!