पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी सहायक थाना पुलिस ने पावापुरी मोड़ से चोरी की तीन मोबाइल के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। चोरी की तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार बदमाशों में चोरसुआ गांव निवासी जितेंद्र केवट एवं पटना निवासी दीपक केवट है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के अनुसार उन लोगों के द्वारा राजगीर मलमास मेला से तीन मोबाइलों की चोरी की गई थी। गिरफ्तार इन दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।