अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      वूमेन फिट तो इंडिया हिट थीम पर फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं सृजन, नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में सिलाव प्रखंड के नेपुरा खेल मैदान में एक दिवसीय वूमेन फिट तो इंडिया हिट के थीम पर नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया।

      Fitness race competition organized on the theme Women Fit India Hit 1इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव के अध्यक्ष जय लक्ष्मी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजीत, सृजन नालंदा के संयोजिका निशा कुमारी, नगर पंचायत नालंदा के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लाल बहादुर प्रसाद एवं  एसबी डिफेंस स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व सैनिक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर विधिवत उद्घाटन किया और अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया गया।

      सिलाव नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी ने कहा कि आज बिटिया हर क्षेत्र में आगे निकल रही है इसलिए हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए बेटी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा।

      वही ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कि परिवार का रख रखाव और पूरा-पूरा ध्यान घर की महिलाएं रखती है।  इसलिए महिलाओं को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का निर्माण कर सकती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योगदान दे रहे हैं।

      उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। यहां की चार-चार बेटियों ने मेडल लाकर नौकरी पाकर सिलाव प्रखंड ही नहीं, जिला का मान बढ़ाया है।

      इस दौड़ प्रतियोगिता में 15-29 साल की लगभग 50 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान सपना कुमारी,  द्वितीय स्थान लवली कुमारी और तृतीय स्थान निशा भारती ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया। जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकाश कुमार और रिचा कुमारी ने की। मौके पर कीर्ति कुमारी, कृपा कुमारी,किरण कुमारी, मधु रानी,  आदि लोग उपस्थित रहे।

      अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      लोकसभा चुनाव, होली, रामनवमी को लेकर ये आठ कुख्यात हुए जिला बदर

      हर्ष फायरिंग मौत मामले में नया मोड़, छात्रा को निशाना लगाकर मारी गई गोली

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!