हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिक्सौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भातु बिगहा गांव में खेत पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक राजेंद्र प्रसाद का पुत्र राजेश यादव है।
परिजनों के अनुसार राजेश यादव गांव के फतेहाबाद खंधा में धान के खेत का पटवन कर रहे थे कि इसी दौरान पास के खेत में लगे ट्रांसफार्मर के गिरे बिजली के तार पर उनका पैर चला गया। जिससे वे झुलस गए। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक खेती-बारी के आलावे बीए पार्ट वन की पढ़ाई करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई ।
चिकसौरा थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि खेत पटवन के दौरान करंट में की चपेट में आने से युवक की मौत बताई जा रही है। बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
- शोभा की वस्तु बनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाड़े गए चापाकल
- गली, नली, सड़क पर अतिक्रमण बेधड़क, प्रशासन-अधिकारी नहीं ले रहे सुध
- अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य
- पटना भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद ने बिहारशरीफ रांची रोड बस स्टैंड के समीप किया हंगामा
- दो दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत