अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      Historical heritage: वैशाली विश्व शांति स्तूप यानि वैश्विक मित्रता का भव्य संदेश

      नालंदा दर्पण डेस्क। विश्व लोकतंत्र की जननी वैशाली ऐतिहासिक धरोहरों (Historical heritage) का खजाना है। यहां का स्तूप आज शांति का संदेश दे रहा है। यहां जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड यानी कुंडलपुर है। This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (4)

      • यहां विश्व शांति का प्रतीक सुंदर और भव्य शांति स्तूप की स्‍थापना की गई। इसकी ऊंचाई 125 फीट और इसके गुंबद का व्‍यास 65 फीट है। जिसका निर्माण जापानी बौद्ध संस्था निपोप्‍जंन मयोहोजी ने करवाया था।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (1)
      • विश्व शांति स्तूप के चारों ओर बुद्ध की चार आकर्षक मूर्तियां बनाई गई हैं। सोने के रंग की बनी यह मूर्तियां काफी आकर्षक और मनमोहक हैं। यह स्थान प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर और खूबसूरत है।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (11)
      • विशाल और सफेद विश्व शांति स्तूप एक तालाब से घिरा हुआ है। देखने में यह राजगीर स्थित शांति स्तूप की तरह ही है। यहां रोज हजारों बौद्ध और जैन धर्म से जुड़े अनुयायी के साथ आम पर्यटक भी आते हैं।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (12)
      • भगवान महावीर की जन्म स्थली होने के कारण यह जैन धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र स्थल है। भगवान बुद्ध के कारण यह बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं के लिए भी प्रमुख तीर्थ स्थल है।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (13)
      • भगवान बुद्ध यहां कई बार आए थे। यहां काफी समय बिताया। कुशीनगर में महापरिनिर्वाण की घोषणा उन्होंने वैशाली में ही की थी। उन्होंने वैशाली के कोल्हुआ में ही अपना अंतिम उपदेश दिया था।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (14)
      • विश्व शांति स्तूप के पास अन्य दर्शनीय स्थलों में अशोक स्तंभ, राजा विशाल का किला, बौद्ध स्तूप, अभिशेक पुस्करणी, बावनपोखर और कुंडलपुर है। यहां रोज हजारों लोग आते हैं।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (15)
      • यहां आप पटना या हाजीपुर या मुजफ्फरपुर से आसानी से बस से आ सकते हैं। ट्रेन के आने के लिए आपको तीस किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन या फिर एकतालीस किलोमीटर दूर हाजीपुर रेलवे जंक्शन आना होगा। नजदीकी हवाई अड्डा पटना करीब पैसठ किलोमीटर दूर है।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (16)

      वैसे बिहार में सर्दी और गर्मी दोनों अधिक पड़ती है। इसलिए यहां फरवरी से मार्च एवं सितंबर से नवंबर के बीच आना उचित रहता है। बारिश के मौसम में कोल्हुआ में बाढ़ का पानी आ जाता है। इसलिए इस दौरान यहां आने से बचना चाहिए।This Vishwa Shanti Stupa of Vaishali gives the message of friendship to the world (10)

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार