इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। आज इसलामपुर बाजार में गाजे बाजे के साथ श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
श्री श्री ईशरामपुर नरेश गणपति महोत्सव के अध्यक्ष अमन वर्मा ने बताया कि स्थानीय बाजार के सत्यारगंज मुहल्ला में लोगों के सहयोग से श्रीगणेश पूजा के अवसर पर गणपति देव का प्रतिमा बैठाया गया था।
आज शनिवार को उस प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण करवाते हुए वुढानगर सूर्य सरोवर में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच विसर्जन किया गया है।
इस मौके पर समाजसेवी राजेश खन्ना, बुलेट वाबा, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सतीश चंद्र वशु, श्याम सुंदर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का हालः 4 माह पहले करोड़ों के खर्च से बना मखदुम तालाब की दीवार हुआ धाराशाही
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल में खून के सौदागरों का तांडव, प्रसव कराने आई महिला के परिजन से वसूले 6000 रूपए
- करायपरसुराय और बेरथू हाई स्कूल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
- नालंदा से 3 बार सांसद और बिहारशरीफ से 2 बार विधायक रहे अधिवक्ता विजय यादव का निधन
- खुदागंज से सप्ताह भर से लापता किशोरी गया जिले के चौधरी हॉल्ट के पास वरामद