अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      श्रीगणेश की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण बाद हुआ विसर्जन

      Immersion of Lord Ganeshas idol with musical instruments after city tourइसलामपुर (नालंदा दर्पण)। आज इसलामपुर बाजार में गाजे बाजे के साथ श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

      श्री श्री ईशरामपुर नरेश गणपति महोत्सव के अध्यक्ष अमन वर्मा ने बताया कि स्थानीय बाजार के सत्यारगंज मुहल्ला में लोगों के सहयोग से श्रीगणेश पूजा के अवसर पर गणपति देव का प्रतिमा बैठाया गया था।

      आज शनिवार को उस प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण करवाते हुए वुढानगर सूर्य सरोवर में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच विसर्जन किया गया है।

      इस मौके पर समाजसेवी राजेश खन्ना, बुलेट वाबा, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सतीश चंद्र वशु, श्याम सुंदर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!