इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। खुदागंज पुलिस ने चोरी की समान के साथ एक चोर को पकड़ा है।
थानाध्यझ श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि विष्णुवगीचा गांव के प्रेम चौधरी बाहर में काम करता है। घर में ताला बंद था कि खिडकी तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया और घर से सिलेंडर, सिलाई मशीन, कपडा, एलसीडी, पंखा आदि समान निकालकर घर के बाहर रख दिया था। इसमें से कुछ समान चोर ले गया था। आस पास के लोगों की भनक लगने कारण शेष समान घर के पास था। सुबह सूचना मिलते ही इसी गांव के सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर सोनु के घर से चोरी का सिलाई मशीन, साइकिल, पर्दा एलसीडी वरामद किया गया है और उसकी हा निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य फरार चोर को गिरप्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलियारी गांव के प्रेम चौधरी के भतीजा मुन्ना चौधरी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
-
रुखाई पंचायतः चौथी बार भी जीत की माला हड़पने की तिड़कम में जुटी अंजली
-
चंडी पश्चिमी जिला परिषद सीट से अब तक पूर्ण विश्वास में क्यों नहीं आ रहे हैं प्रत्याशी ?
-
छठ का प्रसाद ग्रहण करने निकला छात्र गायब, अपहरण की आशंका
-
औंगारी धामः भारत का एकमात्र सूर्य मंदिर, जिसका दरवाजा…
-
थरथरीः छोटी छरियारी में अंधाधुन फायरिंग, डीजीपी के संज्ञान पर पुलिस की टूटी नींद