अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      खुदागंज पुलिस ने चोरी के समान समेत चोर को पकड़ा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। खुदागंज पुलिस ने चोरी की समान के साथ एक चोर को पकड़ा है।

      थानाध्यझ श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि विष्णुवगीचा गांव के प्रेम चौधरी बाहर में काम करता है। घर में ताला बंद था कि खिडकी तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया और घर से सिलेंडर, सिलाई मशीन, कपडा, एलसीडी, पंखा आदि समान निकालकर घर के बाहर रख दिया था। इसमें से कुछ समान चोर ले गया था। आस पास के लोगों की भनक लगने कारण शेष समान घर के पास था। सुबह सूचना मिलते ही इसी गांव के सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर सोनु के घर से चोरी का सिलाई मशीन, साइकिल, पर्दा एलसीडी वरामद किया गया है और उसकी हा निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य फरार चोर को गिरप्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

      उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलियारी गांव के प्रेम चौधरी के भतीजा मुन्ना चौधरी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!