इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के अंतर्गत सोमवार की रात को हुई अचानक छिटपुट बारिश से ही कई जगहों पर नाला का पानी सड़कों पर बहने लगा।
वहीं मुहाने नदी के पास करोड़ों की लागत से बना पालिका मार्केट मे बारिश के पानी के जलजमाव से आधा दर्जन दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रीटिंग प्रेस के संचालक रमेश कुमार उर्फ डीसी ने बताया कि बारिश का पानी मार्केट के अंदर इस कदर से जमा हो गया कि पानी आधा दर्जन दुकानों में प्रवेश कर गया। दुकानदार जब मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे, तब देखा कि जल जमाव से दुकान में रखे हजारों रुपए का समान नुकसान हो गया है।
पानी निकास के लिए बना नाला भरा रहने से मार्केट मे जलजमाव का स्थिति उत्पन्न हो गया। जिस पानी की चपेट मे आने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। पानी को मोटर से बाहर निकाला गया। तब जाकर राहत मिला।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता शाहान प्रवेज ने बताया कि हल्की बारिश से नाला का पानी सड़क पर आने से सड़क कीचड़मय हो गया है। जिसके कारण पैदल चलने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लोगों का कहना है कि साफ सफाई के नाम पर लाखों का वारा न्यारा होता है। फिर भी हल्की बारिश होने पर नाला का पानी से सड़क कीचड़मय हो जाता है। जिसका भुगतभोगी लोगों को बनना पड़ता है।
नगर परिषद नवनिर्वाचित अध्यक्षा किरण देवी ने बताया कि समस्याओं से निजात दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
- नालंदा की नवविवाहिता ने सूरत में पी ली टॉयलेट में रखा हार्पिक, मौत, मायके वालों का आरोप- गला दबाकर की गई हत्या
- हिलसा में नशे में धुत्त अधेड़ ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
- सशक्त स्थाई समिति की बैठक में नोकझोंक, कार्यपालक को दी जान मारने की धमकी
- अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी जा रहे बाइक सवार ग्रामीण डाक सेवक को कुचला, मौत