बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। अंतर्राष्ट्रीय योग के दिवस के मौके पर मंत्री विधायक समेत अन्य ने आमलोगों के साथ योगाभ्यास कर लोगों को रोगमुक्त और फीट होने का संदेश दिया।
बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केन्द्र में नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व तो ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नेतृव में एनसीसी कार्यालय में योग करते हुए लोगों को स्वस्थ रहने के योग करने की बात कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि निरोग रहने के लिए हर किसी को योग करना चाहिए। योग से तन मन सब स्वस्थ रहता है। आज कल के भाग दौड़ के जिंदगी के कारण लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देता हैं। यही कारण है धीरे धीरे वह कई रोग से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए सुबह हर दिन समय निकाल कर योग अवश्य करनी चाहिए। निरोग रहने के लिए एक मात्र उपाय योग ही है ।