अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      राजगीर मलमास मेला में दो दिनों में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रम्हकुंड में लगाई आस्था की डुबकी

      More than 60 thousand devotees took a dip of faith in Brahmakund in two days at Rajgir Malmas Mela 1

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। बीते 18 जुलाई से प्राचीन राजकीय राजगीर मलमास मेला की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हो चुकी है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूजा अर्चना कर व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं।

      दो दिनों में अब तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने राजगीर के सप्तधारा और ब्रह्मकुण्ड कुंड में आस्था का डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि यह मलमास मेला 16 अगस्त तक चलेगा।

      More than 60 thousand devotees took a dip of faith in Brahmakund in two days at Rajgir Malmas Mela 2

      ऐसी प्राचीन मान्यता है कि मलमास मेले के दौरान राजगीर के ब्रहमकुंड कुंड में स्नान करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

      जिला प्रशासन के द्वारा भी श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए ब्रह्मकुण्ड कुंड में स्नान को लेकर अलग-अलग पंक्ति भी बनाई गई है। जहां महिला एवं पुरुष दोनों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

      राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर भी लगाया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!